NEWS Admission Open for Session 2025-26 | Classes available from Play Group to Grade 8. | Kindly go through the video gallery for more details. | Natraj Juniors is affiliated from RBSE and follows the CBSE curriculum.

प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा के फायदे

 

प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा के फायदे:

“प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा छात्र-छात्राओं को व्यावहारिक ज्ञान और कौशल प्रदान करती है, जो उन्हें वास्तविक जीवन में सफल होने में सहायक होती है।”

वर्तमान समय में इसी अवधारणा के अंतर्गत हमारे विद्यालय “नटराज जूनियर्स स्कूल” में एक प्रोजेक्ट लैब की स्थापना की गई है , जहां हमारे विद्यालय के विद्यार्थीगणों के द्वारा विषय संबंधित सुन्दर मॉडल बनाए गए है, जिनमें उनकी कलात्मकता, रुचि, श्रम तथा उनका रुझान उस विषय पर दर्शाता है कि बच्चों को किस प्रकार एक प्रोजेक्ट/ मॉडल प्रभावित व आकर्षित कर सकता हैं। इससे विद्यार्थियों में विषय के प्रति कल्पनाशीलता, अभिव्यक्ति क्षमता और आत्मविश्वास का विकास होता है ।

मेरा यह मानना है कि विषयानुरूप मॉडल निर्माण/चार्ट निर्माण आदि विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास, सृजनात्मक कला और कौशल को बढ़ावा देती हैं तथा नवीन विचारों की उत्पत्ति का माध्यम भी बनती हैं।

-Venuka Ranawat

Categories :